YouTube Super Thanks, Super Chat aur Super Stickers

अगर आप एक Youtuber हैं या फिर Youtuber बनने की सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दू कि एक Youtuber सिर्फ Adsense से पैसा नही कमाता | YouTube ने Creators के लिए बहुत सारे तरीके दिए हुए है जैसे कि Super Thanks, Super Chat aur Super Stickers.

ये तीनों Features specially Live Stream करते टाइम काम आते है, इन Features से कोई भी Viewers आपको पैसा दे करके Support कर सकता है |

तो फिर चलो अब Super Thanks, Super Chat और Super Stickers के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Super Thanks, Super Chat aur Super Stickers.
Super Thanks, Super Chat aur Super Stickers.

1. YouTube Super Chat क्या है ?

Youtube Super Chat एक ऐसा फीचर है, जो आपका चैनल Monetize होने के बाद Enable होता है | इस Feature का Use, Live steam करते समय होता है | जब एक Creater लाइव करता है, तो Viewers अपने Comment को Highlight दिखाने के लिए कुछ पैसे दे करके Comments करते हैं |

Super Chat का यही फ़ायदा है कि आपके Fans (Subscribers) से Direct कमाई होती है | Viewer का भी फ़ायदा है क्योकि उसका Comment Highlight हो जाता है जिससे उसको Reply मिल जाता है |

2. YouTube Super Stickers क्या है ?

Super Stickers भी Super Chat की तरह काम करता है, लेकिन इसमें Massage नहीं, कुछ Stickers होते हैं | Viewers अपने Emotions दिखाने के लिए आपको Animated Stickers भेजते हैं | अब हम जानेगें कि Super Sticker काम कैसे करता है Youtube Super Sticker Ka Kitna Paisa Deta hai ? …

Super Sticker का यही फ़ायदा है कि जब भी Viewer, Stickers भेजता है तो Chat में Funny और Engaging Environment बनता है | Creators के लिए कमाई करने का Extra Source भी है |

3. YouTube Super Thanks क्या है ?

Super Thanks एक ऐसा Feature है जो आपकी Regular Videos में होता है, इसमें Live Stream की जरुरत नहीँ होती |अगर आपके Viewers को आपका Video पसंद आता है तो वो “Thanks” बटन पर Click करके पैसे भेज सकते हैं | आखिर Super thanks काम कैसे करता है और ये भी बताता हु कि Youtube Super Thanks Ka Kitna Paisa Deta hai ? …

Super Thanks का यही फ़ायदा होता है कि एक Passive Income होने लगती है | और Youtubers के लिए पैसा कमाने का एक नया तरीका भी है |

इन Features को Enable कैसे करें ?

अपने चैनल पर YouTube Super Thanks, Super Chat aur Super Stickers को Enable करने के लिए कुछ Requirements पूरी करना होता है | तो चलो देखते हैं की क्या क्या करना होगा…

✅ Requireents:

  1. आपका चैनल Monetize होना जरुरी होता है |

  2. कोई भी Community Guideline Strike नहीं होना चाहिए |

  3. आप Eligible Countries में से होना चाहिए  (India eligible है )|

⚙️ Enable karne ka tarika:

  1. YouTube Studio Open करना

  2. सबसे नीचे “Earn”  Tab में क्लिक करके Super में क्लिक करना

  3. फिर आपको Super Chat, Super Stickers aur Super Thanks Enable करने का Option मिलेगा

  4. बस “Turn On” पर Click कर देना |

अगर Super Chat, Super Stickers aur Super Thanks को Enable करना सीखना है तो नीचे इस विडियो में बताया हुआ है…

इन Features का सही तरीक़े से इस्तेमाल कैसे करें ?

  1. Viewers को बार बार याद दिलाते रहना, कि अगर आपको Video पसंद आया हो तो वो Super Chat या Super Thanks का Use करके आपको सपोर्ट कर सके |

  2. जितने भी लोग Super Chat या Super Stickers भेजते हैं, उनका नाम ले करके उनका रिप्लाई जरुर करें| इससे आपके लिए उनका Trust मजबूत होगा |

  3. सबसे ज्यादा Support करने वाले के लिए Special Rewards या Giveaways भी कर सकते हो |

  4. अपनी live stream को Engaging और Interactive बनाना और Audience के Comments का Reply जरुर करना |

FAQs Section: Common Questions

Q1. क्या ये Features मोबाइल में भी Work करते हैं ?
👉 हां बिल्कुल, Super Chat, Stickers aur Thanks दोनों Mobile और Desktop दोनों में Work करता है |

Q2. क्या ये Features सभी Channels को मिलते हैं ?
👉 नही, सिर्फ़ Monetize चैनल को ही मिलते हैं |

Q3. YouTube कितना % Commission रखता है ?
👉 लगभग 30% YouTube रखता है, और बाकि का आपके AdSense Account भेज दिया जाता है |

Q4. Viewer Payment किस किस Method से करता है ?
👉 Google Pay, UPI, Credit/Debit Card, Net Banking आदि से करते हैं |

Conclusion (निष्कर्ष)

अगर आप Youtube पर Regular Content डाल रहे हैं और Loyal Audience बना चुके हो, तो Super Thanks, Super Chat aur Super Stickers से  आप Extra कमाई कर सकते हो | ये Features पैसा तो देते ही है साथ ही साथ आपके Fans(subscribers) के साथ एक Personal Connection भी बनाते हैं |

तो आज ही अपने YouTube Studio में जाओ और ये तीनों Features ON करें, और देखते ही देखते Super Supporters से कमाई करना शुरु करें | 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *