Youtube Strike क्यों लगती है और कैसे बचें? आइए विस्तार पूर्वक समझते है-

Youtube strike

WhatsApp
WhatsApp Channel

Join Now

Telegram
Telegram Group

Join Now

 

आज का युग ऐसा हो गया हैं कि सभी घर बैठे अपने कंटेंट के माध्यम से पैसे कमा रहे हैं। इसी में आता हैं Youtube, जहां पर लाखों लोग वीडियो बनाकर पैसे कमा रहे हैं और करोड़ों लोग वीडियो देखते हैं। किसी किसी के लिए Youtube ही उसका रोजी रोटी हैं, Youtube से ही करियर बना रहे हैं। लेकिन अब आते हैं मुद्दे पर तो आप कभी न कभी Youtube Strike का नाम जरूर सुने होंगे।

Strike का सीधा मतलब होता है कि आपने यूट्यूब की पॉलिसी के साथ खिलवाड़ किया है मतलब यूट्यूब के नियमों का उल्लंघन करना। अगर कोई यूट्यूब क्रिएटर Youtube के गाइडलाइन का पालन नहीं करता हैं तो Strike आ सकता हैं। और अगर आप समय पर ध्यान नहीं देते हैं तो आपका चैनल हमेशा के लिए बंद यानी खत्म हो जायेगा।

इस पोस्ट में Youtube Strike के बारे मे विस्तार पूर्वक समझेंगे–

Youtube Strike कितने प्रकार के होते हैं?

Youtube strike कहने का मतलब है कि youtube पर अगर आप कोई गलती कर रहे हो जैसे कि किसी प्रकार का गलत वीडियो या Copy paste वीडियो तो इस प्रकार के गलती की सजा देती हैं।

यूट्यूब गाइडलाइन कहती हैं कि यूट्यूब पर सिक्योर और ओरिजिनल कंटेंट ही अपलोड हो। इसी कारण बस youtube पर गलत वीडियो या copy paste वीडियो अपलोड होने पर Strike दे देता हैं यह एक चेतावनी के रूप में रहता हैं कि आगे से यह गलती न करें।

यूट्यूब Strike मिलने पर

  • एक बार Strike आने पर आपका चैनल में रुकावट आ सकती हैं आगे बढ़ने में समय लग सकता हैं।
  • आपका अपलोडेड वीडियो हटाया जा सकता हैं।
  • अगर आपके चैनल पर बार बार Strike आ रही हैं तो आपका चैनल बंद हो जाएगा।

Strike के प्रकार

(A) Copyright Strike जो कि यह तब लगता हैं जब किसी दूसरे के कंटेंट का Song, Video, Moveis आदि अपलोड करते हैं।

(B) Community Guideline Strike यह Strike तब लगती हैं जब Youtube के Policy का उपयोग किए बिना वीडियो अपलोड करते हो।

Strike क्यों लगती हैं?

यूट्यूब Strike लगने के अनेक कारण इस तरह है –

  • अगर आप यूट्यूब पर दूसरे का song, Video, Images, या movie सीन को अपने वीडियो में बिना अनुमति के अपलोड करते हैं तो यह Copyright Strike कहलाता हैं।
  • अगर आप दूसरे का वीडियो cut करके और edit करते हो तो वह डुप्लीकेट कंटेंट कहलाता हैं।
  • अगर आप यूट्यूब पर हिंसा, नशा, हथियार, खतरनाक चैलेंज या फिर आत्म हत्या से रिलेटेड वीडियो शेयर करते हो तो यह हानिकारक कंटेंट में आ जाती हैं इससे Strike आने का चांस बढ़ जाता हैं।
  • अगर आप बिना जानकारी के गलत वीडियो वीडियो बनाकर लोगों में गलत जानकारी फैला रहे हो तो आपके चैनल पर Strike आ सकता हैं।

Strike लगने पर क्या होता है?

  • यूट्यूब के गाइडलाइन किताब अगर कोई युटुब क्रिएटर गलत वीडियो अपलोड करता है तो उसे वार्निंग और स्ट्राइक सिस्टम के तहत सजा दी जाती है।
  • अगर आपके चैनल पर पहली बार गलती हुआ है तो सिर्फ यूट्यूब वार्निंग देता है और जिस वीडियो में गलती हुआ उस वीडियो को हटा देता है।
  • पहले स्ट्राइक पड़ने पर आपके चैनल पर एक हफ्ते के लिए वीडियो अपलोड होना और लाइव स्ट्रीम पोस्टिंग बंद हो जाता है। और यह स्ट्राइक 90 दिनों तक रहती हैं।
  • अगर आपके चैनल पर दूसरा स्ट्राइक पड़ता है तो दो हफ्तों तक कोई भी वीडियो और लाइव स्ट्रीम नहीं कर सकते है।
  • अगर तीसरा स्ट्राइक पड़ता 90 दिनों में तो आपका चैनल परमानेंटली डिलीट कर दी जाती है और आपका चेहरा वापस नहीं आ सकता हैं।

Strike से बचने के उपाय!

  • अगर आप अपने वीडियो पर कोई ऐसा वीडियो अपलोड कर रहे हैं जिस पर ऑडियो लगाया जा रहा है तो आप कॉपीराइट फ्री कंटेंट का इस्तेमाल करें।
  • कभी भी किसी का कंटेंट चोरी न करें ताकि आपका चैनल खतरे में न पड़े।
  • हमेशा ध्यान रखें कि ओरिजिनल कंटेंट बनाएं, खुद से वीडियो को शूट करें, एडिट करें और वॉइस ओवर करें। ताकि आपका कंटेंट ओरिजिनल लगे। जिससे आपका चैनल कुछ नहीं हो सकता।
  • यूट्यूब पर कम्युनिटी गाइडलाइन रहता है जिसे आप अच्छे तरह पढ़े और उसी तरह वीडियो को अपलोड करें।
  • टाइटल और थंबनेल ऐसा रखें जो कि भड़काउ और गलत इमेज का इस्तेमाल न हो।
  • अगर आप बच्चों के लिए वीडियो बना रहे हैं तो Ads और कंटेंट को यूट्यूब के Made For Kids के नियम अनुसार रखने का कोशिश करें।
  • ध्यान में रखें कि जब आप वीडियो अपलोड कर रहे हो तो Youtube पॉलिसी को पढ़ ले।

अगर गलती से strike लग जाए तो क्या करें?

अगर आपके चैनल पर गलती से स्ट्राइक लग जाती है तो घबराना नहीं है आपको हमारे बताए गए रूल्स को फॉलो करना है।

  • आपको ऐसा लगता है कि युटुब ने गलत स्ट्राइक लगा दी है। तो आप यूट्यूब अपील कर सकते हैं।
  • जैसे ही यूट्यूब पर अपील का फॉर्म भरते हैं तो स्ट्राइक 90 दिनों के बाद खुद हट जाती है अगर आपके चैनल पर नया स्ट्राइक लगा हो तो।
  • अगर आप कॉपीराइट स्ट्राइक गलत मान  रहे हैं तो काउंटर नोटिफिकेशन डाल सकते हैं।

Youtube appeal from link

FAQ:

Q1. YouTube पर Strike कितने प्रकार की होती है?
👉 दो प्रकार की – Copyright Strike और Community Guidelines Strike।

Q2. एक चैनल पर कितनी Strike आने पर चैनल बंद हो सकता है?
👉 90 दिनों में 3 Strike आने पर चैनल स्थायी रूप से बंद हो सकता है।

Q3. पहली Strike लगने पर क्या होता है?
👉 1 हफ़्ते तक नया वीडियो अपलोड और लाइव स्ट्रीम नहीं कर सकते।

Q4. Strike और Warning में क्या फर्क है?
👉 Warning सिर्फ चेतावनी होती है, जबकि Strike में चैनल पर पाबंदियाँ लगती हैं।

Q5. Copyright से कैसे बचा जा सकता है?
👉 केवल Original Content या Copyright-Free म्यूजिक/फोटो/वीडियो का इस्तेमाल करें।

 

हमसे संपर्क करें: https://vktechnicalbhaiya.com/contact-us/

ऐसे ही और ब्लॉग पढ़ें: https://vktechnicalbhaiya.com/blogs/

Leave a Comment