Top 9 Best YouTube Channel Ideas; अब होगा Video वाइरल!

WhatsApp
WhatsApp Channel

Join Now

Telegram
Telegram Group

Join Now

आज कुछ ऐसे 9 YouTube Ideas देने वाला हूं। अगर आप एक नए क्रिएटर हो और यूट्यूब चैनल Start कर रहे हो तो हमारे बताए गए इन 9 YouTube Ideas से रिलेटेड वीडियो बनाना शुरू कर दो जिससे आपका चैनल बहुत जल्द Grow होना शुरू हो जाएगा। हमारे दिए गए एक-एक पोस्ट को ध्यानपूर्वक  पढ़ें–

1. टेक्नोलॉजी रिव्यू और अनबॉक्सिंग चैनल

Youtube Channel Ideas

 

“टेक्नोलॉजी रिव्यू और अनबॉक्सिंग चैनल” अगर आप इस कैटेगरी का यूट्यूब चैनल शुरू कर रहे हैं तो आप एक अच्छे मुकाम तक पहुंच सकते हैं इस कैटेगरी में आप YouTube पर मोबाइल, गैजेट्स, लैपटॉप और इलेक्ट्रिक सामानों का विस्तार पूर्वक अपने YouTube वीडियो के माध्यम से अच्छे से अपने दर्शकों को समझा सकते है।

और धीरे-धीरे सारे प्रोडक्ट को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी रिव्यू कर सकते हैं। ताकि आपके सारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर दर्शकों का भीड़ लग सके। क्योंकि अगर आप इंस्टाग्राम पर शॉर्ट वीडियो अपलोड करते हैं तो वहां से ज्यादा से ज्यादा व्यूज आने के चांसेस बन जाते हैं और अपने यूट्यूब चैनल को इंस्टाग्राम के Bio में लिंक कर सकते हैं उससे आपके यूट्यूब चैनल पर और ज्यादा दर्शकों का आना शुरू हो जाएगा।

2. एजुकेशनल कंटेंट चैनल

Youtube Channel Ideas

 

“एजुकेशन कंटेंट चैनल” अगर आप इस शिक्षा (Education) से रिलेटेड यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करते हैं तो भी आपका चैनल तेजी से Grow होगा। क्योंकि आज के युग में सारे Subject के क्लासेस ऑनलाइन हो गए हैं और Student भी ऑनलाइन पढ़ना पसंद करते हैं और विद्यार्थी ऐसे टीचर का तलाश करते हैं जो की यूट्यूब पर या अन्य ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अच्छे से पढ़ा रहे हो।

क्योंकि आज के दौर में यूट्यूब पर बहुत सारे अलग-अलग टाइप का टीचर उपलब्ध है। और लोगों में बहुत ज्यादा कंपटीशन है। इसको देखते हुए अगर आप एक यूनिक Subject का यूट्यूब चैनल बनाकर और अच्छे क्वालिटी में वीडियो अपलोड करते हैं तो आपका चैनल तेजी से Grow होना शुरू हो जाएगा।

3. कुकिंग और रेसिपी चैनल

Youtube Channel Ideas

 

“कुकिंग और रेसिपी चैनल” यह चैनल महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा कैटिगरी हो सकता है क्योंकि महिला लोग रोजाना कुकिंग करते हैं और अलग-अलग किस्म के खाना बनाते हैं। और हम जानते हैं कि लोगों को कोई रेसिपी बनाना नहीं आता तो वह यूट्यूब पर ही सर्च करते हैं। और वह एक अच्छा कुकिंग मास्टर खोजते हैं। तो वहां पर आप अपने कुकिंग स्टाइल को और रेसिपी को यूट्यूब पर अपलोड करके अपने चैनल को अच्छे मुकाम तक पहुंचा सकते हैं।

अगर आपका कुकिंग मटेरियल के साथ खाना अच्छा से बनता है तो वहां पर आपको रेटिंग भी दिया जाता है और वहां से आपको बड़े-बड़े कुकिंग कंपटीशन में भी बुलाया जाता है। जिससे आपके चैनल के साथ-साथ आप अभी Grow होने लगते हैं।

4. ट्रैवल व्लॉग चैनल

Youtube Channel Ideas

 

“ट्रैवल व्लॉगिंग” आज के दौर में कौन नहीं घूमना चाहता है और लोग घूम भी रहे हैं। अगर आप घूमते घूमते पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए ब्लॉगिंग एक बेस्ट कैटिगरी बन जाता है। यहां से आप अलग-अलग जगह पर जाकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं ब्लॉगिंग करना बहुत ही आसान है बस आपको थोड़ा सा एडिटिंग और बोलने का तरीका पता होना चाहिए।

इतना आप कर लेते हैं तो आप ब्लॉगिंग की दुनिया में एक फेमस ब्लॉगर बन सकते हैं। क्योंकि आप खुद देख रहे हैं की बहुत सारे लोग कहीं भी जाते हैं और व्लॉगिंग करना शुरू कर देते हैं और वही चीज आप अगर अच्छे से और क्वालिटी के साथ करते हैं तो आपका चैनल बहुत तेजी से आगे बढ़ता जाएगा।

5. फिटनेस और हेल्थ टिप्स चैनल

Youtube Channel Ideas

 

“फिटनेस और हेल्थ टिप्स” इस क्रांतिकारी पर वीडियो तभी अपलोड कर सकते हैं जब आपको फिटनेस और हेल्थ की जानकारी प्राप्त होगी। अगर आप एक अच्छे फिटनेस मास्टर है और हेल्थ टिप्स देने वाले हैं तो यह आपके लिए बेस्ट ओपिनियन बन जाता है यूट्यूब पर। आप यूट्यूब के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन क्लासेस देकर अच्छे खासे यूट्यूब से कमाई कर सकते हैं।

अगर आपका पहले से फिटनेस और हेल्थ का ट्यूशन है तो आप वहां से दर्शकों का इकट्ठा कर सकते हैं। फिर धीरे-धीरे आपका चैनल आसानी से Grow होता चला जाएगा।

6. मोटिवेशनल और सेल्फ-इम्प्रूवमेंट चैनल

Youtube Channel Ideas

 

“मोटिवेशन और सेल्फ इंप्रूवमेंट” इस कैटेगरी में आप मोटिवेशन स्टोरी, लाइफ स्टोरी, और पॉजिटिव थिंकिंग के बारे में लोगों को मोटिवेट करते हैं और दर्शन आपके आवाज को पसंद करते हैं तो आपका चैनल बहुत तेजी से आगे बढ़ता चला जाएगा और आप एक बड़े मोटिवेशनल व्यक्ति बन जाएंगे।

फिर बाद में आप एक स्टेज शो के काबिल बन जाएंगे और लोग आपकी आवाज को सुनने के लिए बेताब रहेंगे। अगर आपका आवाज और बोलने का तौर तरीका सही है तो आप मोटिवेशनल चैनल का शुरुआत कर सकते है।

7. कॉमेडी और एंटरटेनमेंट चैनल

Youtube Channel Ideas

 

“कॉमेडी और एंटरटेनमेंट” इस कैटेगरी के माध्यम से फनी स्किट्स, शॉर्ट कॉमेडी वीडियो, मीम्स और पैरोडी इन सभी कंटेंट पर वीडियो बना सकते हैं। अगर आप एक अच्छे कंटेंट क्रिएटर हैं और यूनिक कुछ स्किल जानते हैं तो यह चैनल आपके लिए बेहतर होगा। क्योंकि आज के दौर में बहुत ज्यादा कॉमेडी और एंटरटेनमेंट चैनल में कंपटीशन हो गया हैं और लोगों को चाहिए कुछ अलग हटके जिससे कि और ज्यादा मनोरंजन मिल सके।

अगर आप कॉमेडी और इंटरटेनमेंट कैटेगरी का चैनल खोलने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले आपके पास एक अच्छे से कंटेंट स्किल होना चाहिए ताकि आपका स्किन दर्शकों को पसंद आए और आपके चैनल पर Visit करें

8. गेमिंग चैनल

Youtube Channel Ideas

 

गेमिंग चैनल” आज के दौर में लोग गेम खेलना तो जानते हैं लेकिन उससे पैसा कैसे कमाया जाता है वह नहीं जानते हैं। अगर आप एक प्रोफेशनल गेमर है और आप अच्छे खिलाड़ी हैं तो यह चैनल आपके लिए बेहतर होगा। आप गेमप्ले स्ट्रीम, टिप्स-ट्रिक्स और गेम रिव्यू (BGMI, Free Fire, GTA आदि) से संबंधित वीडियो यूट्यूब पर अपलोड कर अच्छे खासे फॉलोअर्स Gain कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।

गेमिंग चैनल हर वह व्यक्ति के लिए अच्छा है जो की एक अच्छा और प्रोफेशनल गेमर हैं। क्योंकि अगर आप सबसे यूनिक गेमिंग वीडियो अपलोड करते हैं तो आपका चैनल तेजी से यूट्यूब पर वायरल होना शुरू हो जाएगा

9. न्यूज़ चैनल

Youtube Channel Ideas

 

न्यूज़ चैनल” अगर आप लेटेस्ट न्यूज़, पॉलिटिकल अपडेट करना से रिलेटेड वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो आपका चैनल तेजी से वायरल होने का चांस बढ़ जाएगा। क्योंकि दर्शक अब टीवी का इस्तेमाल कम ही करते हैं लोग अब मोबाइल पर ही पूरे दुनिया भर की जानकारी सर्च करते हैं और देखना सुनना पसंद करता है। इसका फायदा आप अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से ले सकते हैं।

अगर आप गांव से हैं और आपके पंचायत में हो रही घटना और विकसित क्षेत्र का विस्तार पूर्वक अपने वीडियो के माध्यम से बताते हैं तो आपका वीडियो वायरल होने लगता हैं। कुछ ऐसे ऐसे यूनिक न्यूज़ मिलते हैं जिससे और तेजी से वीडियो वायरल होता है।

अगर आप एक यूट्यूब चैनल खोलने का सोच रहे हैं और आपको कोई ऐसा कैटेगरी नहीं मिल रहा है तो हमारे बताए गए इन 9 Ideas को समझे और अपने Skills पर काम करें और वीडियो बनाएं उसके बाद YouTube पर अपलोड करना शुरू करें आपका चैनल तेजी से आगे बढ़ेगा।

अगर आप एक नए क्रिएटर है और यूट्यूब चैनल के बारे में कुछ ज्यादा नहीं जानते तो हमारे और भी पोस्ट को पढ़ सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया हैं –

 

हमसे संपर्क करें: https://vktechnicalbhaiya.com/contact-us/

ऐसे ही और ब्लॉग पढ़ें: https://vktechnicalbhaiya.com/blogs/

Leave a Comment