Seekho App क्या हैं? कैसे Use करें? Real Or Fake

Seekho App एक Educational और Entertainment प्लेटफॉर्म हैं। इस एप्लीकेशन का उपयोग खासतौर पर भारत में बहुत ज्यादा हो रहा है। इस App का मकसद है कि लोगों को वीडियो के माध्यम में शिक्षा मिलें। आपको ये भी बता देता हूँ – seekho app kisne banaya hai? Seekho ऐप Keyaro Edutech Pvt. Ltd के जरिए बनाया गया है।

Seekho App

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लेकिन सवाल ये है कि Seekho App kya hai, Seekho App real hai ya fake, Seekho App ka price kitna hai aur Seekho App kaisa hai? इस एप्लीकेशन का लॉन्च 2020 में हुई थी और लगा नहीं था कि यह इतना जल्दी और कम समय में प्रचलित हो जाएगा लेकिन आज यह पूरे भारत में लोगों का लोकप्रिय बन चुका है।

आज के इस आर्टिकल में मैं आपको Seekho App के बारे में पूरी जानकारी दूंगा – हिंदी में

Seekho App क्या होता है? (Seekho App Kya Hota Hai?)

अब मैं आपको बताता हूँ – seekho app kya hai in hindi? Seekho App एक online learning platform है जहाँ पर आपको छोटे-छोटे video courses, workshops और live classes मिलती हैं।

इस ऐप पर अलग – अलग विषयों पर हजारों वीडियो अपलोड किए गए हैं। जैसे कि ” सोशल मीडिया, रोजगार, निवेश, इंग्लिश स्पीकिंग आदि।
यहां पर सभी अनुभवी गुरू होते हैं। और आप YouTube, Share मार्केटिंग, Online Earning जैसे जानकारी को विस्तार से समझ सकते हैं।
यहां पर छोटे छोटे 2 से 5 मिनट का और आकर्षक वीडियो उपलब्ध रहते है। जिससे आपको समझने में कोई परेशानी नहीं हो।
यहां पर बहुत सारी जानकारी मिलती हैं जैसे कि सरकारी काम, बिजनेस ग्रोथ, मोबाइल ट्रिक, इंग्लिश स्पीकिंग, फाइनेंस, इंस्टाग्राम, YouTube और Part-Time-income आदि।
App का मकसद है कि students और professionals अपने career को strong बना सकें।

Seekho App Real है या Fake? (Seekho App is Real or Fake)

दोस्तों, Seekho app पिछले कुछ दिनों से बहुत ज्यादा चर्चा में है इसीलिए लोग इसको use करना चाहते हैं | लेकिन बहुत से लोगों के मन में एक सवाल आ रहा है – Seekho App asli hai ya nakli?

तो मैं आपको बता कि Seekho App bilkul real hai। ये कोई fraud या scam app नहीं है क्योकि मैं भी इस app को use कर रहा हूँ ।

इसे भारत की एक genuine team ने बनाया है।
इसका official website और Play Store पर verified app मौजूद है।
लाखों लोग इसे इस्तेमाल कर चुके हैं और इसके अच्छे reviews भी मिलते हैं।

Seekho App कहां का है और किसने बनाया?

क्या आपको पता है – Seekho App Kaha Ka Hai? और Seekho App Kisne Banaya? 

Seekho App भारत का ही product है और इसे Indian entrepreneurs Divyaanshu Damani और Ajeet Khurana जैसे co-founders ने बनाया है। इसका headquarter Gurgaon, India में है।

Seekho App पूरी तरह से Indian Startup है और education sector में काफी grow कर रहा है।

Seekho App काम कैसे करता हैं?

अगर आप भी Seekho app को use करना चाहते हैं तो आपको यह पता होना बहुत जरुरी है – seekho app kaam kaise karta hai? तो इसको हम आसन भाषा में समझते हैं: 

सबसे पहले आप अपने मोबाइल के Google Play Store से Seekho Application को डाउनलोड कर लीजिए।
अब आप इसमें उपलब्ध मोबाइल नंबर या ईमेल से Account बना लिजिए और OTP वेरीफाई कर लीजिए।
अब आपको इस ऐप का होम पेज पर कैटेगरी दिखेगा अपने कैटिगरी के अनुसार सेलेक्ट करें।
अब आप इसमें से बहुत सारे वीडियो फ्री में भी देख कर सिख सकते है और चाहे तो सब्सक्रिप्शन ले कर सिख सकते है।

Seekho App की कीमत क्या है? (Subscription Plan)

Seekho App फ्री भी है और paid भी! इसीलिए अब हम बात करते हैं – seekho app me kitne paise lagte hai?

अगर आप इस ऐप में नए क्रिएटर है तो आप SEEKHO कोड की मदद से पहले महीने का प्लान 9 रुपए में ले कर Learning शुरू कर सकते है। और उसके दूसरे महीने से आपको हर महीने 149 रुपए लगने शुरू हो जाएंगे।

अगर आप सब्सक्रिप्शन वाला प्लान लेते हैं तो आप अनलिमिटेड वीडियो देख सकते हैं और Seekh सकते हैं।

Seekho App Subscription

Seekho App से कमाई कैसे करें?

इस एप्लीकेशन में कमाई करने के बेहद आसान तरीके हैं जैसे कि आपके पास को एक Skills है और आपको लगता हैं कि मेरे स्किल्स से लोगों को सीख मिलेगी तो आप अपने स्किल्स को सबके साथ शेयर कर अपने कमाई का स्रोत बना सकते है।

इस ऐप पर कुछ टास्क या milestones achieves करने पर पुरस्कार मिलते है जिसे हम कमाई का स्रोत भी बोल सकते है।

हर दिन नए quizzes और challenges आते हैं।

सही जवाब देने पर आपको Seekho coins मिलते हैं।
जितना ज्यादा स्कोर, उतने ज्यादा coins।

Referral Program:

अपने दोस्तों को invite करें।
जब वो आपका referral code डालकर sign up करते हैं और सीखना शुरू करते हैं, तो आपको coins मिलते हैं।

Paid Courses Sell करना (अगर आप creator हैं):

अगर आपके पास कोई स्किल है, तो आप Seekho पर अपना course upload करके भी कमा सकते हैं।
हर enrollment पर आपको earning होगी।

Coins को पैसे में कैसे बदलें?:

App में “Wallet” या “Rewards” सेक्शन में जाएं।
Coins को Paytm cash, UPI transfer, या Amazon/Flipkart vouchers में redeem करें (minimum withdrawal limit होती है, जैसे 200-500 coins)।

Learning Streak बनाना:

अगर आप रोज़ाना App पर सीखते हैं और streak बनाए रखते हैं, तो आपको bonus coins मिलते हैं।
उदाहरण: 7 दिन लगातार login करने पर extra reward।

‘Seekho’ Application के दर्शकों से पता चला है कि यह ऐप वास्तविक रूप से एक लर्निंग ऐप है ‘Seekho’ Application से मैने स्किल्स सीखकर कमाई करना शुरू कर दिया हु ऐसा गोरखपुर के ( डॉ बैजनाथ जायसवाल ) बोलते हैं। और इनके तरह बहुत सारे स्किल सिख कर कमाई कर रहे है।

इनवेस्टमेंट में हरियाणा के संदीप कुमार ने 30% का प्रॉफिट कमाया।

निष्कर्ष (Conclusion)

“Seekho App” एजुकेशन और एंटरटेनमेंट प्लेटफार्म हैं। आप यहां से वीडियो के माध्यम से हस्ते खेलते स्किल्स सिख सकते हैं। यह प्लेटफार्म उनके लिए बहुत ज्यादा बेहतर है जो कि कम समय में ज्यादा Skills सीखना चाहते है। यह प्लेटफार्म बाकी और प्लेटफार्म से बहुत अलग और बेहतर है। ‘Seekho’ Application के दर्शकों से पता चला है कि यह ऐप वास्तविक रूप से एक लर्निंग ऐप है ‘Seekho’ Application से मैने स्किल्स सीखकर कमाई करना शुरू कर दिया हु ऐसा गोरखपुर के ( डॉ बैजनाथ जायसवाल ) बोलते हैं। और इनके तरह बहुत सारे स्किल सिख कर कमाई कर रहे है।

इनवेस्टमेंट में हरियाणा के संदीप कुमार ने 30% का प्रॉफिट कमाया।

 

हमसे संपर्क करें: https://vktechnicalbhaiya.com/contact-us/

ऐसे ही और ब्लॉग पढ़ें: https://vktechnicalbhaiya.com/blogs/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top