VK Technical Bhaiya

Nothing Phone 3 : खरीदारी करनी चाहिए या नहीं । समझो अपने शब्दों मे ।

NOTHING PHONE 3

1 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ यह फोन आज भारत में बहुत ही ज्यादा तहलका मचा रहा है। इसका प्राइस लगभग 80 हजार से शुरू होती है नथिंग फोन ने पहली बार इतने महंगे प्राइस में लॉन्च किया था। और सच में नथिंग फोन 3 ने 2025 के छे महीने में ही तहलका मचा कर नथिंग फोन कंपनी को एक ऊंचे मुकाम तक ले जा रहा है। तो आज की इस पोस्ट में यही जानेंगे की नथिंग फोन 3 में क्या खास बात है जो इतना ज्यादा फेमस हो रहा है।

डिजाइनिंग और डिस्प्ले

डिजाइन:

नथिंग फोन 3 का डिजाइन बहुत ही दमदार दिखता है। जैसे कि हम जानते हैं कि इसके पिछले जितने भी नथिंग फोन लॉन्च हुए थे उसमें Glyph लाइट्स लगे हुए थे। लेकिन जो नथिंग फोन 3 है इसमें माइक्रो LED डिस्प्ले Glyph Matrix के साथ मिलता है। और उत्तर अपूर्व कोने में 489 छोटे एलईडी से बनता यह पैनल Notification, Hours, Alarm, costume budget, Games, जैसे Glyph Toys दिखता है।

डिस्प्ले:

कोई सा भी फोन हो अगर इसका डिस्प्ले अच्छा नहीं होता तो अट्रैक्टिव नहीं दिखता। इसलिए Nothing Phone 3 ने 6.67 इंच की LTPO AMOLED स्क्रीन, 1260×2800 रेजोल्यूशन के साथ लॉन्च किया हैं । और भी बहुत सारे फीचर्स है जैसे की आउटडोर ब्राइटनेस 1600 nits टिपिकल, 4500 nits पिक और इसमें कॉर्निंग Gorilla Glass 7i & Victus बैक सुरक्षा चढ़ाया गया है । इस मोबाइल में डिस्पले फिंगरप्रिंट सेंसर टेक्नोलॉजी hain.

 

परफॉर्मेंस:

नथिंग फोन 3 का परफॉर्मेंस जानने के लिए कुछ बातें को नोटिस करना पड़ेगा । प्रोफेसर Snapdragon 8s Gen4- Nothing द्वारा उपयोग किया गया अब तक का सरदार चीज 60% CPU, 88% GPU और ISP 125% तेज है पिछले नथिंग फोन की अपेक्षा देखे तो यह उससे ज्यादा बढ़कर है।

मेमोरी:

अब हम इसकी रैम और स्टोरेज की बात करें तो Ram 12GB LPPDR 5 + 256GB UFS 4.0 या 16GB+ 512GB के साथ परफॉर्मेंस भी बढ़ा दिया गया।

बैंक कैमरा:

Nothing Phone 3 ट्रिपल रियल कैमरा सपोर्ट करता है इसके बैंक पैनल पर f/1.68 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सलम मेन OIS सेंसर, f/2.68 एपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल पेरिस्कोप लेंस और 114 डिग्री FOV की क्षमता वाला 50 मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड एंगल लेंस दिया गया है जो की पिछले नथिंग फोन के अपेक्षा इस फोन में ज्यादा फीचर्स दिया गया है।

फ्रंट कैमरा:

अब बात करें फ्रंट कैमरा की तो सिर्फ रियल कैमरा का ही नहीं बल्कि फ्रंट कैमरा को भी एक नया लुक दिया गया है यह मोबाइल फोन 50 एमपी सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है जो f/2.2 एपर्चर पर काम करता है इस स्मार्टफोन के फ्रंट कैमरा से भी यूजर 60fps पर 4K वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं।

बैटरी:

शायद आप अगर नथिंग फोन यूजर है पहले से आप नथिंग फोन इस्तमाल करते हैं तो Nothing Phone 3 में भी पहले के फोन के जैसा ही एक अच्छा बैटरी बैकअप देता है। 5,500mAh Battery के साथ लांच हुआ है।

चार्जिंग सपोर्ट:

इतना ज्यादा महंगा फोन है तो तो इस फोन का बैटरी भी बड़ा होगा और इस बैटरी को चार्ज करने के लिए एक बड़ा चार्ज भी होना जरूरी है तो इसलिए नथिंग फोन 3 ने 35Watt फास्ट चार्जिंग दिया है। यह लगभग 54 मिनट में ही 1 से 100% तक फुल चार्ज कर सकता है साथ साथ ही यह स्मार्टफोन 15 वॉट वायरलेस चार्जिंग, 7.5W reverse वायर्ड और 5W reverse वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी भी सपोर्ट कर रहा है।

कनेक्टिविटी:

यह स्मार्टफोन 5gb बैंड्स सपोर्ट करता अब भारत में टेलिकॉम ऑपरेटर के नेटवर्क पर स्मूथ और फास्ट काम कर रहा है वही कनेक्टिविटी के लिए नथिंग फोन 3 में एडवांस वाई-फाई 7 और ब्लूटूथ 6.0 का सपोर्ट दिया गया है यह मोबाइल एनएफसी तकनीक से जुड़ा है

Nothing Phone 3 ऑफर:

नथिंग फोन 3 को आप EMI पर भी ले सकते हैं जो कि आपको कम से कम दामों में मिल जाएगा। इसका प्राइस तो हाई है लेकिन आप इस फोन को खरीदना चाहते हैं तो आप EMI करवा कर आसानी पूर्वक ले सकते हैं।

Exit mobile version