Motorola: 5G में नया धांसू खिलाड़ी – Moto G86 लॉन्च!

WhatsApp
WhatsApp Channel

Join Now

Telegram
Telegram Group

Join Now

Moto G86 5G

.

Motorola कंपनी ने फिर से एक दमदार फोन लॉन्च कर दिया है जो कि 50MP Camera + 5200mAh की Powerful बैट्री के साथ Moto G86 5G लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही Motorola ने Moto G86 Power 5G भी लॉन्च किया है, जिसमें और भी ज्यादा दमदार फीचर्स दिए गए हैं।। तो हमने इस पोस्ट में Motorola के इस फोन के फीचर के बारे मे पूरी जानकारी दिया हूँ।

Design & Quality

Motorola के इस फोन के डिजाइन की बात करें तो यह बहुत सारे कलर में आ जाते हैं जैसे की – “Cosmic Sky, Spellbound, Golden Cypress and Chrysanthemum” इन सारे कलर्स में एक बेहतरीन आकर्षक लुक देता है। अब हम बात करते हैं इस फोन के वजन और आकर के बारे में –

सबसे पहले हम बात कर लेते हैं Moto G86 5G का वजन 185 ग्राम और मोटाई 7.87 मिमी हैं। अब बात करते हैं Motorola G86 Power 5G का वजन 198 ग्राम और मोटाई 8.65 हैं। जो कि यह फोन उस फोन से थोड़ा भारी है।

Motorola के इस स्मार्टफोन की डिजाइन और क्वालिटी देखते हुए पता चलता है कि इस फोन में मजबूती, आकर्षक और प्रीमियम लुक बेहद अच्छा है।

Display

Motorola के इस फोन की डिस्प्ले के बारे में बात करें तो यह 2712×1220 Pixel आता हैं साथ ही इसके Screen 6.67 इंच का आता हैं। और रिफ्रेश रेट इसका 120Hz, 10–bit color, HDR 10 सपोर्ट करता है।

Moto G86 5G Gaming Power

अब हम इसके ब्राइटनेस के बारे में बात करते हैं तो Up to 4500 nits इस रेंज में सबसे ज्यादा ब्राइटनेस देने वाला डिस्प्ले मिल जाएगा। इस फोन का डिस्प्ले और भी सारे Motorola कंपनी के स्मार्टफोन से अलग माना गया और Moto G86 का डिस्प्ले इस रेंज के हिसाब से सबसे ज्यादा ब्राइटनेस देने वाला डिस्प्ले माना गया है।

Performance & हार्डवेयर

अब बात करते हैं परफॉर्मेंस कि अगर आपके किसी भी मोबाइल में परफॉर्मेंस बढ़िया रहता है तो आपका फोन हाई स्पीड की तरह चलता है और आपका फोन कभी भी हैंग नहीं करता हैं। तो इसी को देखते हुए Motorola ने यह फोन लॉन्च किया और इसका परफॉर्मेंस अच्छा है।

सबसे पहले बात करते हैं इसके प्रोसेसर की तो इसमें MediaTek Dimensity7300 (4nm) के साथ एक शानदार परफॉर्मेंस दिया गया है।

Moto G86 का Ram & Storage की बात करे तो 8GB रैम और 256GB का Storage दिया गया है। जो कि इस स्मार्टफोन को हाई स्पीड देता है। और आप इसमें हजारों फोटोस और वीडियो को रख सकते हैं।

Gaming प्रदर्शन की बात करें तो इसमें आप कोई सा भी गेम आसानी पूर्वक खेल सकते हैं इसमें किसी भी प्रकार की हैंगिंग प्रॉब्लम फेस नहीं करना पड़ेगा।

सॉफ्टवेयर की बात करें तो यह Android 15 के साथ आता है और इसमें Updates भी आते रहेंगे।

.

Read Also: IQOO Z10R 5G – क्या ये स्मार्टफोन वाकई पैसा वसूल है?” जानों विस्तार से –

.

Camera

हम जानते हैं कि अगर आपके पास स्मार्टफोन है और कैमरा अच्छा नहीं है तो वह फोन किस काम का और अगर आप पहले से Motorola यूजर हैं तो आप जानते होंगे कि Motorola का हर फोन का कैमरा क्वालिटी बेहद ही अच्छा परफॉर्मेंस दिखता है।

Moto G86 5G Camera

इस प्रकार Moto G86 में भी कैमरा बहुत जबरदस्त है जैसे कि इसमें 50MP का Rear कैमरा दिया गया है। और Front Camera की बात करें तो 32MP का दिया गया है। जो कि 4k Video रिकॉर्डिंग Supported है।

इसमें आपको Ai कैमरा सपोर्ट मिल जाते हैं जैसे कि ( Auto Night Vision, Gesture Capture, Pro Mode) मिल जाएंगे। मैं अपने अनुभव से बताऊं तो इसका कैमरा क्वालिटी बहुत अच्छा परफॉर्मेंस दिखता है।

Battery & Charging

Moto G86 5G Charger

अब बात आती है इसकी बैटरी बैकअप और चार्जिंग सपोर्ट की तो Moto G86 में आपको 5200mAh का बैटरी और 30W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाएगा। यह स्मार्टफोन आप लगभग 1 दिन तक इस्तेमाल कर सकते हो।

अब आते हैं Moto G86 Power 5G में तो इसमें आपको 6720mAh की बैटरी और 33W का हाई स्पीड चार्जर सपोर्ट जो कि Moto G86 5G से ज्यादा है। इस स्मार्टफोन को आप 2 दिन तक आराम से पूरे अच्छे से चला सकते हो।

Short-Cut Review:-

Feature Moto G86 5G Moto G86 Power 5G
Processor Dimensity 7300 Dimensity 7400
Battery 5200 mAh 6720 mAh
Charging 30 W 33 W
Storage 256 GB 128 GB
Battery Life ~41 hours ~53 hours
Price (India) approx. higher (~₹18–20 K?) ₹17,999

Read Also: Realme 15 और Realme 15 Pro 5G: दमदार कैमरा, जबरदस्त बैटरी और शानदार फीचर्स (2025)

.

Moto G86 5G Price

यह स्मार्टफोन 18,000 के बजट में आ रहा है अगर आपके पास इतना बजट है तो आप इस स्मार्टफोन को आसानी पूर्वक ले सकते हैं क्योंकि यह स्मार्टफोन आपके लिए बेहद ही मजबूत विकल्प है। क्योंकि इसके सारे फीचर्स को देखते हुए यह स्मार्टफोन बहुत ही अच्छा सुनिश्चित कर रहा है।

और यदि आप अगर अधिक दिनों तक बिना चार्ज लगाए इस स्मार्टफोन को उसे करना चाहते हैं तो आपके लिए Moto G86 Power 5G यह स्मार्टफोन योग्य है। इसमें आपको बड़ी बैटरी लाइफ और तेज चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

हमसे संपर्क करें: https://vktechnicalbhaiya.com/contact-us/

ऐसे ही और ब्लॉग पढ़ें: https://vktechnicalbhaiya.com/blogs/

2 thoughts on “Motorola: 5G में नया धांसू खिलाड़ी – Moto G86 लॉन्च!”

Leave a Comment