Facebook से पैसा कैसे कमाएं

आज के दौर मे फेस्बूक से पैसा कमाना बहुत ही आसान हो गया है। आज हुम आपको 5 ऐसे तरीके के बारे मे बताने जा रहा हूँ, जिससे की आप घर बैठे Facebook की मदद से लाखों की कमाई कर सकते हैं, तो आप हमारे सारे तरीकों को ध्यान पूर्वक और आसान भासा मे समझे।

यह 5 तरीका इस प्रकार है-

  1. फेस्बूक पर कमाई करने के लिए क्या-क्या प्रोसेस हैं?
  2. फेस्बूक पर कितने Views पर कितना पैसा मिलत है?
  3. फेस्बूक पेज क्या होता है? और उससे पैसे कैसे मिलते है?
  4. फेस्बूक पर मूवीज विडिओ अपलोड कर कैसा कैसे कमाएं?
  5. फेस्बूक मार्किट्प्लैस से पैसे कैसे कमए?

1. फेस्बूक पर कमाई करने के लिए क्या-क्या प्रोसेस हैं?

फेस्बूक पर कमाई करने के लिए कुछ ऐसे रुल्स हैं जो की नीचे दिया गया है। उन रुल्स को पालन करके आप अपने फेस्बूक को Monetization करवा सकते हो। और कमाई करना सुरू कर सकते हो।

2. फेस्बूक पर कितने Views पर कितना पैसा मिलत है?

मेरे एक्सटपर्ट दिमाग से बात करते है तो फेस्बूक हमेशा कंटेन्ट देखता है। और उसी के हिसाब से पैसे भी प्रवाइड करता हैं। फेस्बूक अलग -अलग कंटेन्ट का अलग पेमेंट करता है। आपका अगर फूड से रिलेटेड विडिओ है तो आपको 10,000 views पर 100$-200$ देता हैं। इसी तरह बाकी और भी बहुत सारे कंटेन्ट लोग डालते है और सभी का अलग अलग टाइप से पैसे मिलते है। किसी का ज्यादा तो किसी का काम जो आपका कंटेन्ट है उसी के हिसाब से आपको फेस्बूक पैसा देता है।

फेस्बूक पेज क्या होता है? और उससे पैसे कैसे मिलते है?

फेसबुक पेज, फेसबुक प्रोफाइल से अलग होता है। प्रोफाइल किसी एक इंसान के उपयोग के लिए होता है, लेकिन पेज पब्लिक होता है और हजारों-लाखों लोग उसे फॉलो कर सकते हैं।

3. फेसबुक पेज से कमाई के कई तरीके हैं, कुछ तरीके नीचे दिया गया है-

फेसबुक मोनेटाइजेशन

4. फेस्बूक पर मूवीज विडिओ अपलोड कर कैसा कैसे कमाएं?

मूवी से जुड़े वीडियो डालकर पैसे कमाने के सेफ तरीके:-

5. फेस्बूक मार्किट्प्लैस से पैसे कैसे कमए?

Facebook Marketplace एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जहाँ लोग चीज़ें खरीद और बेच सकते हैं
यह OLX या Quikr जैसा है — लेकिन ये Facebook के अंदर ही होता है।

यहाँ आप पुरानी या नई चीज़ें बेच सकते हैं जैसे:

मोबाइल, लैपटॉप,कपड़े, जूते, बैग,फर्नीचर,घर का सामान,बाइक, कारसर्विसेज (जैसे घर की सफाई, मेकअप, डेकोरेशन, आदि)

ड्रॉपशिपिंग से पैसे कमाएं (Zero Investment)

इसमें आपको खुद माल रखने की जरूरत नहीं होती।
आप Facebook पर प्रोडक्ट लिस्ट करते हैं, और जब कोई ऑर्डर करता है, तो आप उसे सीधे Supplier से मंगाकर ग्राहक के पास भिजवा देते हैं।

काम कैसे शुरू करें?

Facebook खोलें

ध्यान रखने वाली बातें:

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *