आज हम यहां पर कुछ ऐसे 5 Tools के बारे में बात करने जा रहे हैं जो की थंबनेल डिजाइन के लिए बहुत ही बेहतरीन है। यहां पर आपको हिंदी में Step by Step जानकारी दी गई है।

हम जानते हैं कि आजकल इस डिजिटल युग में यूट्यूब वीडियो और भी सोशल मीडिया पर थंबनेल और पोस्टर बनाना जरूरी हो गया हैं। कोई भी व्यक्ति अगर किसी वीडियो को यूट्यूब पर सर्च करता है तो वह सबसे पहले थंबनेल ही देखा है अगर आपका थंबनेल आकर्षण रहा तो आपके वीडियो पर क्लिक भी करेगा। अगर आपका आकर्षण दिखता है तो वीडियो पर क्लिक करने के चांसेस बढ़ जाते हैं। और आज कल सभी लोग फ्री में और कम समय में थंबनेल बनाने का तरीका खोज रहा है ऐसे में मैं लेकर आ चुका हूं कुछ Ai Tools जो की बेहतरीन थंबनेल बना कर दे देगा वह भी कम समय मे प्रोफेशनल थंबनेल। तो आईए जानते हैं कुछ ऐसे पांच बेहतरीन Ai tools जो कि आपके थंबनेल को बेहद ही आसान पूर्वक बनाने का प्रयास करेगा।

1. Canva Ai tools

Canva Logo PNG Images For Free Download - Freelogopng

CANVA AI का क्या क्या विशेषताएं हैं?

सबसे पहले हम Canva.ai का कुछ विशेषताएं जिनकी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं। इसमें हम Drag & Drop फीचर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। यहां पर आपको हजारों टेंपलेट्स मिल जाते हैं । जो कि एकदम प्रोफेशनल रहते हैं, यहां पर मैजिक डिजाइन ए के जरिए एक क्लिक में किसी भी पोस्ट को आसानी पूर्वक डिजाइन कर सकते हैं। और सबसे बड़ी बात है इमेज जेनरेशन और बैकग्राउंड रिमूव आसानी पूर्वक हो जाता है।

Canva ai का इस्तेमाल कैसे करें?

कनवा आई का इस्तेमाल करना बेहद ही आसान है। सबसे पहले आपको canva.com पर जाना है उसके बाद कोई सा भी एक यूट्यूब चैनल टेंप्लेट को चुना है और आपको एक नए होम पेज पर लेकर जाएगा वहां पर आपको टैक्स इमेज और आई फीचर्स से कस्टमाइज करना पड़ेगा। और आपका थंबनेल तैयार हो जाएगा।

2. Design.ai

Design.ai की क्या क्या विशेषताएं है?

इसमें आपको स्मार्ट आई थंबनेल डिजाइन मिलता है जो कि आपके चैनल को प्रोफेशनल बना देता है। और इसमें तीन खास बात जो कि Logo Maker, वीडियो मेकर और वॉइस ओवर भी यहां पर उपलब्ध है। अगर आप एक ब्रांड डिजाइनिंग करना चाहते हैं तो उसके लिए अलग ऑटोमेटिक सुझाव देता है।

logo

Design.ai का इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले आपको जाना होगा Design.ai के वेबसाइट पर वहां पर आपको गूगल गूगल से एक अकाउंट बनाना और आपको उसमें वेरीफाई हो जाना है उसके बाद आप ग्राफिक डिजाइनर यह यूट्यूब थंबनेल का विकल्प चुने। अब यहां पर सजेशन लेकर आप अपने थंबनेल को एडिट कर सकते हैं।

3. Adobe Express

Adobe Express की क्या विशेषता है?

Adobe Express क्वालिटी मजेदार देता हैं। इसमें आप आई सपोर्ट टेंप्लेट का उसे कर सकते हैं। Auto reframe और ai का सजेशन सपोर्ट मिलता है।

Humanities Teaching Academy | Adobe Express Error - 12/08/2024 RESOLVED

Adobe Express इस्तेमाल कैसे करें?

इसको आप दो तरह से उसे कर सकते हैं सबसे पहले तो आप इसका अप का इस्तेमाल कर सकते हैं या तो फिर इसके वेबसाइट पर जाकर थंबनेल टाइप कर डिजाइन करना स्टार्ट कर सकते हैं। और इसमें अपनी जरूरत के अनुसार ai टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

4. Visme Ai

Visme Ai की क्या-क्या विशेषता है?

इसके मुख्य विशेषताएं इस प्रकार है इसमें ai ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो, प्रेजेंटेशन और Thumbnail डिजाइन एक ही प्लेटफार्म पर कर सकते हैं। और यह भी हाई क्वालिटी प्रोवाइड करता।

Taking Visme for a Test-Drive – peacedoodle

Visme Ai इस्तेमाल कैसे करें?

सबसे पहले Visme.co पर जाएं और उसके बाद यूट्यूब चैनल टेंपलेट्स बनाना शुरु करें। और वहीं पर ए सजेशन से कंटेंट और डिजाइन अपग्रेड करना स्टार्ट कर दें।

5. Fotor Ai Thumbnail Maker

इसकी क्या क्या विशेषताएं है?

इसमें आपको ai से यूट्यूब थंबनेल डिजाइन ऑटोमेटिक मिल जाता है। इसमें आपको ready to layout का भी ओपिनियन रहता है। और सबसे जरूरी बात इसमें बैकग्राउंड remover और Enhancer जो कि आपका फोटो को क्वालिटीदर बना देगा।

Fotor

उपयोग कैसे करें?

Fotor.com पर जाएं और ai thumbnail generator पर क्लिक करें। अपने वीडियो का विषय को डालें। उसके ai खुद डिजाइन को सुझाव देगा । फिर आप एडिट करके सेव कर सकते हैं।

ध्यान दें

आप ऊपर दिए गए आर्टिकल्स को पढ़कर आपको जो भी पसंद आता है आप उसको use कर सकते हैं। अगर आप एक युटुब क्रिएटर हैं तो आप समय को बचाते हुए एक अच्छा और अट्रैक्टिव थंबनेल बनाकर अपनी वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज लाकर अपने यूट्यूब चैनल को गो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *