Table of Contents

Shorts vs long videos में ज्यादा कमाई किसमे हैं।

हम लोग जानते हैं कि आज की डिजिटल युग में Youtube, facebook और Instagram पर वीडियो कंटेंट बनाकर पैसे कमाने का एक बेहतरीन जरिया बन चुका है। इन सभी प्लेटफार्म पर अपनी कंटेंट को डालकर अपने सोशल मीडिया पर फॉलोवर्स बढ़ाते हैं और वह अच्छे खासे पैसे कमाए करते हैं। और हर एक नए और पुराने क्रिएटर के मन में एक सवाल उठता है सबसे ज्यादा इनकम किस चीज में होता है । क्या शॉर्ट वीडियो अपलोड करने से ज्यादा कमाई होती है या तो फिर लॉन्ग वीडियो अपलोड करने से ज्यादा कमाई होती है?

आपका तो सवाल है यह बहुत ही कठिन सवाल है इसका जवाब आसानी से नहीं दे सकते इस सवाल का जवाब हम इस पोस्ट में विस्तार पूर्वक जानेंगे कि यूट्यूब शॉर्ट्स और लॉन्ग वीडियो में कौन ज्यादा कमाई दे सकता और किन-किन बातों पर गौर करना चाहिए और किस प्रकार का कंटेंट बनाना चाहिए।

🛑Youtube Short क्या है ?

सोर्स खाने का मतलब ही होता है छोटा वीडियो तो यह 60 सेकंड का या उससे कम समय के वीडियो बने होते हैं इन मोबाइल व्यूवर्स को ध्यान में रखते हुए यह बनाया गया है। टिकटोक और इंस्टाग्राम रील पर ज्यादा व्यूज आने के कारण यूट्यूब में यह एक नया फीचर लॉन्च कर दिया है यूट्यूब शॉट

क्या क्या फायदे हैं ?

यूट्यूब से पैसे कैसे कमाएं?

🛑 Long Videos क्या है ?

लॉन्ग वीडियो लगभग 5 मिनट या उससे अधिक के होते हैं यह जो है एंटरटेनमेंट के लिए बनाया जाता है यहां पर किसी एक टॉपिक को विस्तार पूर्वक समझाया जाता है जिससे कि कोई भी व्यक्ति अगर उस वीडियो को देखा है तो उसे विस्तार पूर्वक समझ में आता है।

Long Videos का क्या क्या फायदें हैं।

🛑लॉन्ग वीडियो में ज्यादा कमाई होती हैं या शॉर्ट्स वीडियो में ?

अब हम लोग जानते हैं कि दोनों में सबसे ज्यादा कमाई किसमे होती है।
यूट्यूब शॉर्ट्स में या तो यूट्यूब लॉन्ग वीडियो

1. Ad से कमाई

Long Videos:

हम जानते हैं हम लोग जब भी यूट्यूब की लॉन्ग वीडियो Open करते हैं और उसे देखते हैं तो बहुत बार Ad चलता है इसका मतलब है कि आपकी अगर लंबी वीडियो है तो उसमें ज्यादा से ज्यादा Ad चलेगा और उसे युटुब ज्यादा इंप्रेशन भेजता है और उसे Views भी ज्यादा आएगा। CPM भी हाई रहता तो यूट्यूब पैसा भी बहुत ज्यादा देता है।

Short Videos:

कुछ-कुछ देशों में शॉर्ट्स पर ऐड चलना स्टार्ट हो गया लेकिन इंडिया में अभी तक यह अपडेट नहीं आया है। यूट्यूब सबसे पैसे कमाने के लिए यूट्यूब सर्च फाउंड के जरिए क्रिएटर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन CPM बहुत कम होता है जिससे कमाई का स्रोत बहुत कम जाता है

2. स्पॉन्सरशिप और ब्रांड डील्स

Long Videos:

स्पॉन्सरशिप कंपनी उन वीडियो को पड़ती है जहां पर उसके प्रोडक्ट को ज्यादा विस्तार से समझाया जा सके तो इस मामले में लॉन्ग वीडियो सबसे ज्यादा पैसा दिला सकती है।

Short Videos:

हम अब देखने लगे हैं कि शॉर्ट्स वीडियो पर भी स्पॉन्सरशिप लगने लगा है लेकिन वीडियो का कंटेंट छोटा होने के कारण इसमें कमाई बहुत ही कम होती है

3. Affiliate Marketing:

Long Videos

जब भी कोई क्रिकेटर कोई किसी भी प्रोडक्ट का विस्तार पूर्वक समझता है तो उसका डिग्रीफिक्शन में लिंक दे देता और उससे यूजर उसे खरीद सकते हैं इससे क्रिएटर को कमीशन मिलता है जिससे अच्छे खासे कमाई हो जाती है।

Short Videos:

यूट्यूब शॉर्ट्स में हम डिस्क्रिप्शन में लिंक तो दे सकते हैं लेकिन यहां पर यूजर को कन्वेंस करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है जिससे यहां पर कमाई नहीं कर सकते।

4. Fan Support:

Long Videos :

फन सपोर्ट मतलब लाइव स्ट्रीम, सुपर चैट चैनल, मेंबरशिप जैसे फीचर लॉन्ग कंटेंट में ज्यादा काम करते हैं।

Short Videos:

यह फीचर्स शॉर्ट्स में नहीं है।

🛑 शॉर्ट्स या लॉन्ग ज्यादा व्यूज किस में आता है?

🛑 Watch Time

🛑ध्यान दें:

आप अगर केवल फ्यूज चाहते हो और जल्दी करो होना चाहते हो तो शर्ट पर काम कर सकते हो लेकिन आप ज्यादा कमाई करना चाहते हो तो आप लॉन्ग वीडियो की ओर जा सकते हो आप लॉन्ग वीडियो बनाएं और ज्यादा कमाई करें अगर आप वायरल होना चाहते हो कम समय में तो शॉर्ट वीडियो पर जाओ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *