इतनी कम कीमत में लॉन्च हो गया Samsung Galaxy S25 FE, 8GB रैम के साथ 4700mAh का सपोर्ट

Samsung Galaxy S25 FE
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Samsung Galaxy S25 FE

सैमसंग कम्पनी एक बार फिर से भारतीय मार्केट में अपना दमदार फ़ोन लेकर आ चुकी है। Samsung यह फ़ोन उन लोगों के लिए लेकर आया है जो कम पैसे में भी ब्रांडेड फ़ोन चलाना चाहते हैं। इस फ़ोन में आपको पावरफुल बैटरी और बेहतरीन डिस्प्ले दिया गया है साथ ही परफॉरमेंस भी बहुत कमाल का है। जैसा कि आप सब जानते हैं – Samsung एक ब्रांड है और इसीलिए इतनी कम कीमत होने की वजह से इस बार लोगों को Samsung Galaxy S25 FE पसंद आ रहा है। अगर आप भी सैमसंग का एक ऐसा smartphone ढूँढ रहे थे जिसमें कैमरा, बैटरी और परफॉरमेंस तीनों का दमदार कॉम्बिनेशन हो तो यह डिवाइस आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।

डिस्प्ले और डिज़ाइन

Samsung Galaxy S25 FE में 6.70 इंच की Dynamic AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है यह डिस्प्ले 120Hz Refresh Rate और HDR10+ को सपोर्ट करता है। इसमें करीब 1800 nits की हाई Brightness मिलती है, जिससे आप धूप में भी स्क्रीन एकदम क्लियर स्क्रीन दिखती है। इसके प्रीमियम लुक के लिए इसमें आपको Matte Glass Finish मिलती है, जो हाथ में पकड़ने पर Flagship Feel देती है। साथ ही Frame Aluminium का है और पीछे का Design बिल्कुल Galaxy S25 Series जैसा ही रखा गया है। फोन IP68 Water & Dust Resistant है, यानी पानी और धूल से डरने की ज़रूरत नहीं है।

कैमरा 

Samsung Galaxy S25 FE में अगर कैमरा क्वालिटी की बात करें तो कम्पनी ने 50MP का OIS + Wide Lens कैमरा दिया है जिससे Low Light में भी आपकी Photos शानदार आती है इसके साथ ही 12MP का Ultra Wide Lens कैमरा दिया गया है जिससे अगर आप Group Photos या Wide Angle Vlog बनाते हो तो बहुत ही अच्छी क्वालिटी का रिजल्ट मिलता है। Ultra Wide Lens होने की वजह से 120° Field of View के साथ आप ज्यादा Scene एक ही Frame में कैप्चर कर पाओगे। इसी में एक 8MP Telephoto Lens कैमरा भी दिया गया है जिससे आप दूर से भी बिना Quality Loss के लगभग 3x Zoom करके Photo ले सकते हैं।

Selfie और Vlogging के लिए इसमें 32MP Front Camera दिया गया है जिसकी वजह से आपके स्किन का कलर टोन बहुत अच्छा निकलकर आता है और Background Details भी काफी अच्छे से आता है। इसमें AI Beauty Mode और Portrait Video Mode भी है, जिससे अगर आप Reels या Cinematic वीडियो बनाते हो तो बहुत अच्छा बनता है।

बैटरी और चार्जिंग 

Samsung Galaxy S25 FE में कम्पनी ने 4700mAh की बड़ी बैटरी दिया है और इसको जल्दी चार्ज करने के लिए 45W Fast Charger दिया है। एक बार फुल चार्ज करके पूरा दिन आराम से फ़ोन चला सकते हैं। इसमें आपको 15W Wireless Charging भी मिलती है इससे भी आप फ़ोन को चार्ज कर सकते हैं। साथ ही Wireless Reverse Charging भी है, यानी आप इससे अपने Earbuds को चार्ज कर सकते हो। 

स्टोरेज और प्रोसेसर 

इस फ़ोन में सबसे बड़ी खास बात यह है कि इसमें Exynos 2500 (4nm) प्रोसेसर मिलता है जिसमें बिना किसी लैग के गेमिंग कर सकते हो और साथ ही हैवी apps भी use कर पाओगे। इसमें AI Optimization भी दिया गया है जो Battery और App Performance को बहुत अच्छी तरीके से मैनेज करता है।

Samsung Galaxy S25 FE को भारत में दो वेरिएंट में निकाला गया है जिसमें 8GB रैम + 128 स्टोरेज और 8GB रैम + 256 स्टोरेज शामिल है। इसमें UFS 4.0 Storage भी दिया गया है जो Speed में बहुत Fast है – Apps Instantly Open होते हैं और File Transfer Lightning Speed से होता है।

लेकिन Samsung ने हाल के Flagship Phones में MicroSD Card Slot देना बंद कर दिया है, और S25 FE में भी MicroSD का Option नहीं है। 

इसे भी पढ़े: गरीबों के लिए Motorola ने लॉन्च किया Motorola Edge 60 Fusion, 50 MP कैमरा तथा 68W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ

ऑडियो और अन्य फीचर

Samsung Galaxy S25 FE में म्यूजिक में चार चाँद लगाने के लिए Dolby Atmos यानी Stereo Speakers दिए गये हैं। सैमसंग के इस फ़ोन में 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी दी गयी है साथ ही Wi-Fi 7 और Bluetooth 5.4 का सपोर्ट दिया गया है। इसमें In-Display Fingerprint + Face Unlock भी दिया गया है जिससे आप आसानी से फ़ोन का lock खोल पायेगें। Software की बात करें तो OneUI 7 दिया गया है जिसमें 4 साल तक Major Updates और 5 साल तक Security Updates भी मिलता है।

कीमत और उपलब्धता

अगर आप इस Samsung Galaxy S25 FE को खरीदना चाहते हो तो आपके मन में ये सवाल आ रहा होगा की इसकी कीमत कितनी होगी? तो चलो अब मैं आपको बताता हूँ। इसका जो 8GB रैम + 128 स्टोरेज वाला फ़ोन है वो 58,000 रुपये तक का मिलता है और 8GB रैम + 256 स्टोरेज वाला 63,000 रुपये का मिल रहा है। इसमें आपको ये Multiple Colors में उपलब्ध मिलते है – Black, Mint, Lavender और Blue। अगर इस फ़ोन की और भी जानकारी चाहिए तो आप इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं।

सैमसंग का यह फ़ोन आपको amazon, flipkart और samsung की ऑफिसियल साइट पर मिल जायेगा।

अब अगर आपको मेरे द्वारा Samsung Galaxy S25 FE की बताई गयी जानकारी पसंद आई हो तो नीचे एक कमेंट जरुर करना। धन्यवाद !

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top