YouTube Reused Content Policy 2025 | Monetization का खतरा

WhatsApp
WhatsApp Channel

Join Now

Telegram
Telegram Group

Join Now

अब हर कोई यूट्यूब पर अपना कंटेंट डालकर पैसे कमा रहा है। लेकिन किसी को भी YouTube पर आसानी से मोनेटाइजेशन नहीं मिलती है। चाहे कोई भी क्रिएटर हो, यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन को Enable करने के लिए बहुत सारे पॉलिसी को ध्यान में रखना पड़ता हैं। और बहुत सारे पॉलिसी में एक आता है Reused Content इसके बारे में आज बहुत सारी जानकारी देने वाला हूं।

अगर आपने रीयूज्ड कंटेंट को अभी तक नहीं समझा है तो आपका चैनल खतरे में है इसको बचाने के लिए हमारे बताए गए तरीके को जरूर ध्यान में रखें।

Reused Content क्या हैं?

रीयूज्ड कंटेंट का मतलब होता है अगर कोई व्यक्ति किसी भी प्रकार का वीडियो अपलोड करता और वही वीडियो बिना किसी प्रकार का एडिटिंग किए हुए वह दूसरे चैनल पर अपलोड करता है तो वह उसे YouTube Reused कंटेंट मानेगा।

अगर हम अपनी भाषा में बोले तो अगर आपका वीडियो ओरिजिनल नहीं है और किसी भी प्रकार का एडिटिंग नहीं किया हुआ है तो वह कंटेंट Reused कंटेंट कहलाएगा।

Reused Content Policy

यूट्यूब की पॉलिसी में साफ-साफ लिखा हुआ है कि अगर आप यूट्यूब पर ओरिजिनल, ट्रांसफॉर्मेटिव और वैल्यू एडेड कंटेंट को अपलोड नहीं करते हैं तो आपका चैनल मोनेटाइज नहीं होगा और अगर आपका चैनल मोनेटाइज है तो वह डिमॉनेटाइज हो सकता है।

यदि आपके चैनल में कॉपी पेस्ट या दूसरे का वीडियो अपलोड है तो Monetization Enable नहीं होगा।

Reused Content उदाहरण

  • अगर आप किसी भी प्रकार के मूवी और गाने को बिना बदलाव के अपलोड करते हैं तो आपका वीडियो Reused कहलाएगा। और अगर आप किसी भी ( Movies, Web Series, या TV Show ) का क्लिप अपलोड करते हैं तो भी Reused Content कहलाता हैं।
  • अगर आप किसी दूसरे Youtuber का वीडियो अपलोड करते हैं या किसी का वीडियो डाउनलोड करके अपने चैनल पर अपलोड करते हैं।
  • अगर आप न्यूज़ चैनल की फोटो और टीवी न्यूज़ की क्लिप को बिना एडिट किए हुए खुद की राय से वीडियो अपलोड करते हैं तो भी आपका वीडियो Reused कहलाएगा।
  • अगर आप Funny वीडियो, Tiktok क्लिप, Memes या reels बिना Voice Over के यूट्यूब पर अपलोड करते हैं तो भी Reused कंटेंट कहलाएगा।
  • अगर आपने दूसरे युटयुबर्स के गेमिंग वीडियो को अपने चैनल पर रिकॉर्डिंग करके अपलोड करते हैं तो यह Reused Content कहलाता है।
  • अगर आपने बिना लाइसेंस के Songs, म्यूजिक या किसी भी प्रकार का बैकग्राउंड म्यूजिक अपलोड करते हैं तो वह Reused Content कहलाता हैं।

Reused Content से चैनल पर क्या असर पड़ सकता हैं?

  • अगर आपके चैनल पर रीयूज्ड कंटेंट अपलोड है तो आपका चैनल YPP में अप्लाई करते समय Reused कंटेंट के कारण चैनल मोनेटाइज नहीं होगा।
  • अगर पहले से मोनेटाइज चैनल पर रीयूज्ड कंटेंट को बार-बार डालने से आपका चैनल मोनेटाइजेशन से हट सकता है।
  • अगर आपने दूसरे का वीडियो या दूसरे का म्यूजिक या दूसरे का इमेज कॉपी करके अपने वीडियो पर इस्तेमाल करते हैं तो उसे स्थिति में Copyright Strike आ सकता है।
  • अगर आपके चैनल पर बहुत ज्यादा कॉपी कंटेंट रहता है तो आपका चैनल हमेशा के लिए डिलीट किया जा सकता है।

Reused Content से कैसे बच सकते है?

अगर आपको Reused Content से बचाना है तो हमारे बताए गए तरीके को अच्छे से इस्तेमाल करें ताकि आपका चैनल डिलीट ना हो।

  • सबसे पहली बात अगर आप खुद की वीडियो और खुद का वॉइस ओवर कर रहे हैं तो आपका कंटेंट यूनिक और पर्सनलाइज बन जाता है। जिससे आपका चैनल Safe रहता है।
  • अगर आप दूसरे का वीडियो अपलोड कर रहे हैं तो एडिट करते समय उसमें अपना Voice, उस वीडियो का रिव्यू और ओपिनियन जरूर दें।
  • दूसरे के वीडियो को इस तरह एडिट करें ताकि वह वीडियो ओरिजिनल और यूनिक लगे। यूट्यूब को ऐसा लगे कि उसमें ओरिजिनल कंटेंट दिया गया है।

Original और Unique Content कैसे बनाएं?

  • एजुकेशन कंटेंट: इसमें किसी भी एक सब्जेक्ट को पकड़ बनाकर उस Subject पर आसान भाषा में दर्शकों को समझाएं।
  • Tech Review: इसमें आप मोबाइल, गैजेट या एप्स का अपने भाषा में अच्छे से उसका डिटेल्स देकर अपने दर्शकों को ओरिजिनल कंटेंट दें सकते हैं।
  • ट्यूटोरियल: इसमें आप किसी भी सॉफ्टवेयर स्किल या प्रक्रिया को स्टेप बाय स्टेप दर्शकों को समझा सकते हैं।
  • ब्लॉग: इसमें आप कहीं ट्रेवल कर रहे हैं या तो अपने स्ट्रगल लाइफ को विस्तार पूर्वक समझा सकते हैं।
  • न्यूज़: अगर आप एक अच्छे रिपोर्टर बनना चाहते हैं तो अपने शहर में हो रही घटनाएं को यूट्यूब पर और भी सारे सोशल मीडिया पर विस्तार पूर्वक और अच्छे से बता कर वीडियो बना सकते हैं।
  • मोटिवेशनल और स्टोरी: अगर आप एक राइटर हो तो खुद की लिखी हुई कहानी को एक वीडियो के जरिए लोगों तक पहुंचा सकते हैं।, और आप वहां पर मोटिवेशन स्पीच भी दें सकते हैं।

निष्कर्ष

हम जानते हैं कि Reused Content को यूट्यूब पर अपलोड करना बहुत ही ज्यादा आसान है लेकिन इससे आपके चैनल पर बहुत बड़ा असर पड़ेगा और आपकी कमाई भी नहीं हो पाएगी।

  • आपका चैनल हमेशा के लिए बंद हो सकता हैं।
  • अगर आप यूट्यूब पर लंबे समय तक रहना पसंद करते हैं या लंबे समय तक बने रहना चाहते हैं तो हमेशा ओरिजिनल और यूनिक कंटेंट को ही यूट्यूब पर अपलोड करें।
  • अपने क्रिएटिविटी, एडिटिंग और स्किल्स के जरिए ओरिजिनल कंटेंट बनाकर यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन को इनेबल करवा सकते हैं।
  • ध्यान रहे– कभी भी किसी दूसरे चैनल का यूट्यूब वीडियो कॉपी करके अपने चैनल पर अपलोड नहीं करें इससे आपके मोनेटाइजेशन चैनल को भी खतरा हो सकता हैं।

FAQ

Q1. क्या Compilation Videos Monetize हो सकते हैं?
 अगर सिर्फ Clips जोड़कर अपलोड किए हैं तो नहीं। लेकिन अगर उस पर Commentary, Voice-over या Analysis है तो हाँ।

Q2. क्या Background Music डालने से Monetization में दिक्कत आती है?
 अगर वह Copyrighted है तो Strike आएगी। Free Music का इस्तेमाल करें।

Q3. अगर मेरा चैनल Reused Content की वजह से Reject हो गया तो क्या करूँ?
 आपको 30 दिन बाद दुबारा Apply करने का मौका मिलेगा। तब तक अपने चैनल से डुप्लिकेट वीडियो हटाएं और यूनिक कंटेंट डालें।

Q4. क्या AI Generated Video Reused Content में आता है?
 हाँ, अगर वो वीडियो पूरी तरह AI से बना है और उसमें कोई Human Input या Value नहीं है तो Monetization नहीं मिलेगा।

 

हमसे संपर्क करें: https://vktechnicalbhaiya.com/contact-us/

ऐसे ही और ब्लॉग पढ़ें: https://vktechnicalbhaiya.com/blogs/

Leave a Comment